1 साल में पैसा डबल कैसे करें : प्रिय पाठको आज कल कौन नहीं चाहता हैं कि उसका पैसा बहुत कम समय मे डबल हो जाए। लगभग सभी लोग अपना पैसा डबल करना चाहते हैं लेकिन क्या जानते है कि ऐसा कौन कौन सा निवेश का स्थान है जहां से मात्र 1 साल में पैसा डबल कर सकते हैं। दोस्तो आज के इस पोस्ट मे हम कुछ ऐसे निवेश का तरीका बताएँगे जिससे आप बहुत आसानी से घर बैठे अपना पैसा डबल, ट्रिपल और भी इससे अधिक बना सकतें हैं।
दोस्तो यू तो पैसे से पैसा बनाना एक कला हैं जिसे आप को सीखने कि जरूरत हैं यही आप नीचे बताए गयें किसी भी तरीके से सीख के पैसा निवेश करेंगे तो यकीनन आप को 1 साल में पैसा डबल करने से कोई नहीं रोक पाएगा।
परंपरागत निवेश से कभी भी 1 साल में पैसा डबल नहीं होगा
यदि आप परंपरागत निवेश जैसे Bank FD, Bank RD, Post Office, Government Securities Bond etc. करते हैं तो एक नियम समझिए आप पैसा कही भी निवेश करते है तो कुछ संभावित रिटर्न दर या फिक्स रिटर्न दर होता हैं। जिससे आप यह पता करते है निवेश किया हुआ पैसा भविष्य मे कुल कितना पैसा हो जाएगा। आप को हम एक नियम बताते हैं जिससे आप यह 1 मिनट मे ही पता कर सकते हैं कि पैसा डबल करने मे कितना समय लगेगा।
पैसा डबल के लिए समय का नियम 72 का नियम
यदि आप को यह जानकारी करना हो कि एक निश्चित ब्याज दर पर पैसा कितने समय मे डबल हो जाएगा तो एसके लिए आप को साधारण तरीके से 72 को चक्रवृद्धि ब्याज (Compounding Interest) दर से भाग करेंगे तो जो भी शेषफल आएगा उतने समय मे आप का पैसा डबल हो जाएगा। जैसे-
- यदि कोई बैंक FD पर 6 % का चक्रवृद्धि ब्याज देता हैं तो 72/6 = 12 वर्ष मे आप का डबल हो जाएगा, कितना भी पैसा क्यो न हो फर्क नहीं पड़ता। मतलब 1 लाख का 2 लाख, 1.5 लाख का 3 लाख, 4 लाख का 8 लाख 12 वर्ष मे हो जाएगा।
- यदि आप को कोई स्कीम 10% का रिटर्न देता है तो 72/10 = 7.20 वर्ष मे पैसा डबल होगा।
- यदि आप को कोई स्कीम 20% का रिटर्न देता है तो 72/20 = 3.60 वर्ष मे पैसा डबल होगा।
- यदि आप को कोई स्कीम 30% का रिटर्न देता है तो 72/30 = 2.40 वर्ष मे पैसा डबल होगा।
- यदि आप को कोई स्कीम 40% का रिटर्न देता है तो 72/40 = 1.5 वर्ष मे पैसा डबल होगा।
- यदि आप को कोई स्कीम 50% का रिटर्न देता है तो 72/50 = 1.44 वर्ष मे पैसा डबल होगा।
- यदि आप को कोई स्कीम 60% का रिटर्न देता है तो 72/60 = 1.20 वर्ष मे पैसा डबल होगा।
- यदि आप को कोई स्कीम 70% का रिटर्न देता है तो 72/70 = 1.02 वर्ष मे पैसा डबल होगा।
- यदि आप को कोई स्कीम 72% का रिटर्न देता है तो 72/72 = 1 वर्ष मे पैसा डबल होगा।
ऊपर दिये गए उदाहरण से आप देख सकते हैं कि यदि आप को 1 साल मे पैसा डबल करना है तो आप को कोई ऐसा स्कीम चुनना हैं जो एक साल मे 72% का चक्रवृद्धि ब्याज कि दर से रिटर्न दें जिससे आप का पैसा 1 साल में पैसा डबल हो जाए। मतलब साफ है कि आप को परंपरागत निवेश जैसे – Bank FD, Bank RD, Post Office, Government Securities Bond etc. से बाहर निकलना पड़ेगा तब जा कर आप का पैसा 1 साल मे पैसा डबल होगा। आइये जानते हैं कि ऐसे कौन कौन से स्कीम है जिससे 1 साल में पैसा डबल कर सकते हैं।
#1 आईपीओ में निवेश करके 1 साल में पैसा डबल करें
दोस्तो यदि आप को 1 साल में पैसा डबल या इससे अधिक करना है तो IPO (Initial Public Offering) मे इन्वेस्ट करना सबसे अच्छा विकल्प है। आईपीओ मे बिना रिस्क के आप का पैसा डबल से भी अधिक हो सकता हैं। बस आप को IPO मे पैसा निवेश करने से पहले IPO का GMP देख कर पैसा लगाए और यदि आप लो IPO जारी होता हैं तो लिस्टिंग के दिन ही प्रॉफ़िट लेकर निकाल जाइए। रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 1,298 कंपनियो का आईपीओ आया था। आप पूरे साल IPO मे पैसा लगाये यदि आप को 2-3 Mainboard IPO मे अलॉट्मेंट मिला तो आप का पैसा 7 दिन मे ही डबल या ट्रिपल हो सकता हैं।
यदि आप का एक भी Mainboard का IPO अलॉट् हो गया तो मात्र 7 दिनों मे ही आप का पैसा डबल हो जाएगा।
IPO मे पैसा लगाना बहुत आसान है अपना Free Demat Account खोलकर बहुत ही आसानी से पैसा लगा सकते हैं। फ्री मे डीमैट अकाउंट खोलने के लिए नीचे क्लिक करें-
दोस्तो आईपीओ के माध्यम से मात्र 7 दिन के अंदर आप पैसा डबल हो सकता हैं। आईपीओ मे आप का पैसा सुरक्षित रहता हैं यदि आप को आईपीओ अलॉट नहीं हुआ तो पूरा पैसा आप के बैंक खाते मे वापस आ जाता हैं।
#2 स्टॉक मार्केट मे निवेश करके 1 साल में पैसा डबल करें
स्टॉक मार्केट मे निवेश थोड़ा रिस्की होता हैं लेकिन जहाँ रिस्क होता है वहा प्रॉफ़िट भी होता है। यदि आप नए हैं तो आप के लिए स्टॉक मार्केट मे Future & Option और Intraday ट्रेडिंग न करे हालांकि बहुत से लोग बहुत जल्दी लखपति बन जाते हैं यही आप अच्छा स्टॉक मार्केट मे नए हैं तो आप स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading) के जरिये बहुत आसानी से 1 साल के अंदर अपना पैसा डबल कर सकते हैं। यदि आप थोड़ा सा रिसर्च करेंगे तो मार्केट मे बहुत से ऐसी कंपनियाँ है जो पिछले 1 साल मे 100 % से लेकर 500% का रिटर्न दी है।
आप को ऐसे मिड कैप Multibagger स्टॉक को तलासनी है और निवेश कर देना हैं आप तो जानते होंगे कि स्टॉक मार्केट मे निवेश रिस्की हटा है लेकिन यदि आप को 1 साल मे पैसा डबल करनी है तो थोड़ा बहुत रिस्क लेना पड़ेगा। जैसे जैसे आप स्टॉक मार्केट मे पुराना होंगे थोड़ा बहुत ट्रेडिंग के तरफ भी शिफ्ट होकर अच्छा सा रिटर्न निकाल सकते हैं।
स्टॉक मार्केट से 1 साल में पैसा डबल करने के टिप्स
- ऐसे स्टॉक को चुने जो पिछले 4-5 वर्षो मे लगातार प्रत्येक साल 70-80 % का रिटर्न दिया हो।
- बोनस शेयर देने वाले कंपनियो के स्टॉक मे निवेश करें जिससे बोनस शेयर का लाभ मिल सकें, शॉर्ट टाइम मे बोनस शेयर का लाभ लाभ नहीं दिखाता लेकिन, लॉन्ग टाइम 5-10 वर्ष के बाद बहुत अच्छा मिलता है। आप का पैसा कई गुना हो जाता हैं।
- डिविडेंड देने वाले शेयर मे निवेश करें। कुछ कंपनियां जैसे- Tapariy Tools, Vedanta Ltd, Styrenix Performance Materials Ltd आदि कंपनी मे निवेश करे। ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियां के नाम जानने के लिए नीचे क्लिक करें
शेयर मार्केट मे पैसा कैसे लगाए पूरी जानकारी
#3 म्यूचुअल फंड मे निवेश करके 1 साल में पैसा डबल करें
पैसा डबल करने का म्यूचुअल फंड भी एक अच्छा विकल्प हैं जहा पर निवेश करके 1 साल में पैसा डबल आसानी से कर सकते हैं आप को बहुत से म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसे मिल जाएंगे जो अपने निवेशकों का पैसा बहुत कम समय मे डबल कर दिया हैं। यदि 1 साल डबल नहीं हो पाया तो भी 95 % तक रिटर्न मिल जाएगा। दोस्तो जिस के पास स्टॉक मार्केट मे निवेश के लिए समय नहीं है या रिसर्च नहीं कर सकते उनके लिए म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा हैं। म्यूचुअल फंड मे आप SIP या एक बार मे निवेश करने का विकल्प मिल जाता हैं। जैसे-
Fund Name | Return In 1 year |
---|---|
Motilal Oswal S&P BSE Enhanced Value Index | +93.68 |
Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund Direct | +98.35% |
Quant Value Fund Direct-Growth | +76.67% |
Aditya Birla Sun Life Nifty Smallcap 50 index | +75.20% |
Franklin Build India Direct Fund- Growth | +75.49% |
ICICI Prudential Pharma Healthcare | +64.21% |
म्यूचुअल फंड मे निवेश करने के लिए सबसे अच्छा ऐप Paytm Money हैं जहां पर आप को सभी म्यूचुअल फंड के बारे मे कंप्लीट जानकारी दी गयी जो फंड आप के लिए फिट बैठे PayTm Money ऐप के जरिये निवेश कर सकते हैं। Free मे Paytm Money पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे क्लिक करें।
#4 रियल एस्टेट मे पैसा निवेश करके
1 साल में पैसा डबल करने का एक और तरीका यह है कि आप रियल एस्टेट यानि कि प्रॉपर्टी खरीद फ़रोख करके भी भी बहुत कम समय मे पैसे को डबल कर सकते हैं। लेकिन दोस्तो प्रॉपर्टी खरीद फ़रोख मे आप को ज्यादा पैसो को जरूरत पड़ती हैं लेकिन म्यूचुअल फ़ंड, आईपीओ और स्टॉक मार्केट मे निवेश करने के लिए ज्यादा पैसो को जरूरत नहीं पड़ती, जितना भी आप के पास है 1 हजार रुपये से 1 लाख या जो भी आप के पास हो, आप अपने अनुसार निवेश कर सकते हैं।
निष्कर्ष – 1 साल में पैसा डबल कैसे करें
दोस्तो इस आर्टिकल मे मैंने 1 साल में पैसा डबल या इससे अधिक करने के कुल 4 तरीका बताया हैं। इसमे से जो भी तरीका आप को अच्छा लगे, उसमे पैसा निवेश करें। याद रखे पैसा निवेश करना एक कला है जिससे सीखने मे टाइम लगता हैं। इसलिए जो तरीका अपनाना हो उसे अच्छी तरह से सीखे।
यह भी पढ़ें –
3 thoughts on “1 साल में पैसा डबल कैसे करें : इस प्रकार आसानी से पैसा डबल हो सकता है”