50 30 20 Rule in Hindi : आज के समय मे पैसा सब कमाते हैं लेकिन पैसा बचाने की कला सब के पास नहीं होती हैं इसी वजह से महीने के लास्ट मे आया हुआ सैलरी या कमीशन कहाँ चला जाता हैं पता भी नहीं चलता है। आज के इस आर्टिकल मे हम आप को एक ऐसे फॉर्मूले के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने बेसिक जरूरतों को पूरा भी कर सकते है और पैसा बचा भी सकते हैं। जिससे आप की एक मजबूत फाइनेंशियल प्लानिंग हो सकती है।
अक्सर देखा जाता है कि जो व्यक्ति महीने मे अच्छा खासा पैसा कमाता हैं ओ भी सभी पैसे अपने जरूरतें जैसे घरेलू खर्च, ग्रॉसरी, मनोरंजन, भोजन और यात्रा आदि दूसरी रोजमर्रा की जरूरतें को पूरा करने मे खर्च कर देता है और सविंग बिलकुल भी नहीं कर पता हैं- यह बात एक दो लोग की नहीं है बल्कि अधिकतर नौकरी करने वालों लोगों की हैं। इसलिए आज हम एक ऐसा Rule लेकर काए हैं जिसे आप फॉलो कर के अपनी सभी जरूरत और निवेश कर सकते हैं। हम जिस नियम की बात कर रहे हैं उसका नाम 50 30 20 Rule है। आइये जानते हैं क्या हैं 50 30 20 Rule
दोस्तो 50 30 20 Rule एक ऐसा नियम हैं जिससे आप एक अच्छा निवेशक भी बन सकते हैं और आज के युवा पीढ़ी जिसमे आगे बढ़ने की मतलब अमीर बनने की जोश जुनून हैं ओ यह नियम फॉलो करता हैं जिसमे इंडिया के बड़े-बड़े YouTuber, Blogger भी इस नियम को Follow करते हैं ।
Save Money, Earn Money
50 30 20 Rule in Hindi (पैसा बचाने का तरीका)
50 30 20 Rule की शुरुआत पहली बार एलिजाबेथ वॉरेन ने किया था जो अमेरिकी सीनेट और टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं 50 30 20 नियम के बारे में अपनी एलिजाबेथ वॉरेन ने बेटी के साथ मिलकर 2006 में अपनी किताब All Your Worth: The Ultimate Lifetime Money Plan में लिखा है। और उन्होने इस नियम के अनुसार अपने आमदनी या सैलरी को तीन पार्ट मे बाटा था-
- आवश्यकताएं (Needs)
- इच्छा (Wants)
- बचत (Savings)
50 30 20 Rule in Hindi : 50 30 20 नियम क्या है ?
50 30 20 Rule के अनुसार आपको अपनी आय का 50 % आवश्यकताओं ( जैसे -घरेलू खर्च, ग्रॉसरी और दूसरी रोजमर्रा की जरूरतें) पर खर्च करना चाहिए, 20 % अपने इच्छाओं (Wants) जैसे मनोरंजन, मूवी देखना, घूमने जाना, सेल्फ केयर, प्रीमियम समान आदि पर करना चाहिए और 20 % आपको बचत (saving) करनी चाहिए।
यहाँ व्यक्ति अपने उम्र, कमाई और परिस्थिति के अनुसार 50 30 20 को 50 20 30 या कुछ और सेट कर सकता हैं।
50 30 20 नियम का प्रयोग कैसे करे –
50 30 20 नियम (50 30 20 Rule) को आप नीचे बताए गए तरीके से समझ कर इसका प्रयोग कर सकतें हैं।
आय का 50 फीसदी खर्च –
50 30 20 Rule के अनुसार अपने आय का 50 फीसदी खर्च अपने अत्यंत महत्वपूर्ण वाले समान पर खर्च करें जिनके बिना गुजारा नहीं हो सकता जैसे- घर का राशन, घर किराए पर हो तो उसका रेंट, यूटिलिटी बिल, बच्चों की पढ़ाई, हेल्थ और अन्य रोजमर्रा के आवश्यक वस्तुओ पर जिसे हम बेसिक नीड भी कहते हैं।
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप का महीने का आय 50,000 रुपए हैं तो इसका 50 पेरसेंट 25,000 रूपए पहले निकाल लें और इससे अधिक खर्च न करें इसी मे मैनेज करें।
आय का 30 फीसदी खर्च–
50 30 20 Rule के अनुसार अपने आय का 30 फीसदी खर्च उन खर्चो मे आता हैं जो जीवन यापन के लिए आवश्यक नहीं माना जाता हैं लेकिन आप के सामाजिक स्तर को ऊंचा करने मे मदद करता हैं और ये खर्च ऐसा होता है जिसमे लोग अपनी सभी पैसे खर्च कर देते है और उन्हे लगता है कि ये हमारे बेसिक जरूरत है जैसे- मनोरंजन, होटल मे भोजन और घूमना-फिरना, मूवी देखने जाना, महगी मोबाइल, प्रीमियम समान, पार्लर जाना, शॉपिंग करना महगी कपड़े इत्यादि शौक पूरा करना।
चूंकि यह खर्च आवश्यकताओं का हिस्सा नहीं इसलिए जितना हो सके आप इसमे से कटौती करें। 50 30 20 Rule के अनुसार अपने कमाई का 30 फीसदी ही इन सभी शौक पर खर्च करे।
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप का महीने का आय 50,000 रुपए हैं तो इसका 30 पेरसेंट 15,000 रूपए पहले निकाल लें और इससे अधिक खर्च न करें।
आय का 20 फीसदी खर्च –
50 30 20 Rule के अनुसार अपने आय का 20 फीसदी पैसा सेव करें और इन इन पैसों का इस्तेमाल अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग, मेडिकल ट्रीटमेंट, बच्चों की उच्च शिक्षा, शादी और इमरजेंसी फंड के लिए करना चाहिए. और आप इस पैसो को इन्वेस्ट करें जिससे ये पैसा आने वालों समय मे अप को अच्छा रिटर्न दे सकें।
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप का महीने का आय 50,000 रुपए हैं तो इसका 20 फीसदी 10,000 रूपए प्रति महिना कही ऐसे स्थान पर इन्वेस्ट करें जहां पर आप का पैसा सेफ हो। अपने आय का 20 फीसदी पहले निकाल लें । और तुरंत इसे इन्वेस्ट करें। इन्वेस्ट के लिए म्यूचुअल फ़ंड SIP, बैंक एफ़डी, किसी स्टॉक मे निवेश या पोस्टऑफिस मे RD को चुन सकते हैं।
यदि आप को Mutual Fund या किसी Share Market मे निवेश करना है तो सबसे पहले नीचे दिये गए लिंक से फ्री मे Demat अकाउंट ओपेन करें
यह भी पढ़ें-
- शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं : पूरी जानकारी Step by Step
- 1 साल में पैसा डबल कैसे करें : इस प्रकार आसानी से पैसा डबल हो सकता है
- शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें 2024
50 30 20 नियम से करोड़पति कैसे बनें-
50 30 20 नियम Financial Planning एक ऐसा नियम हैं जिसे नियमित रूप से फॉलो करने पर आप बहुत जल्द करोड़पति बन जाएंगे लेकिन आप को इन नियम को नीचे बताए गए अनुसार फॉलो करना पड़ेगा।
- सबसे पहले अपने कमाई को 5:3:2 अनुपात मे करे (50% 30% 20% तीन पार्ट मे करें।)
- यदि आप कि कमाई 1 लाख हजार रूपए प्रति महिना है तो सबसे पहले 20% यानि 20 हजार रूपए तुरंत निवेश करें, 50% यानि 50 हजार रूपए बेसिक जरूरत के लिए अलग करें और बचे हुये 30% यानि 30 हजार रूपए अपने प्रीमियम समान पर खर्च करें हो सके तो इसमे कटौती भी करें।
- यदि आप कि कमाई 25 हजार रूपए प्रति महिना है तो सबसे पहले 20% यानि 5,000 हजार रूपए तुरंत निवेश करें, 50% यानि 12,500 रूपए बेसिक जरूरत के लिए अलग करें और बचे हुये 30% यानि 7,500 रूपए अपने प्रीमियम समान पर खर्च करें हो सके तो इसमे कटौती भी करें।
50 30 20 नियम इतना प्रभावशाली है कि यदि आप यह नियम फॉलो करते हैं तो आप के पास कभी भी पैसो की दिक्कत नहीं आएगी। पैसा बचाने का तरीका का यह सबसे शक्तिशाली तरीका हैं।
50 30 20 Rule को अपनाकर आप अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं, मनोरंजन और यात्राओं, प्रीमियम समानो का आनंद लेते हुए एक अच्छी लाइफ जी सकते हैं आने वाले समय मे वित्तीय सुरक्षा की ओर बढ़ सकते हैं।
3 thoughts on “50 30 20 Rule in Hindi : पैसे की कमी कभी नहीं होगी”