Paytm Money Review In Hindi 2024 : Brokerage Charges, Annual Charges, pros and cons

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Paytm Money Review In Hindi: भारत के टॉप मोस्ट स्टॉक ब्रोकर की सूची मे सामील Paytm Money एक डिस्काउंट ब्रोकर है यह One97 Communication की एक सब्सिडरी है। 2017 मे स्थापित यह कंपनी महज कुछ ही वर्षो मे अपने शानदार सर्विसेस के दम पर भारत के टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर की सूची मे अपने आप को सामील कर लिया है आज के इस आर्टिकल मे Paytm Money से संबन्धित सभी जानकारी साझा करूंगा।

यदि आप भी Demat Account खोलना से पहले इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें जिससे आप को Paytm money के सभी पहलू के बारे मे जानकारी मिल सकें जिससे आप को भविष्य मे समस्या न हो।

पेटीएम मनी क्या है ? | Paytm Money के बारे मे जानकारी

Paytm Money सेबी रजिस्टर्ड एक स्टॉक ब्रोकर जिसकी CDSL के साथ मेम्बरशिप है, साथ ही Paytm Money भारत के स्टॉक एक्स्चेंज NSE और BSE के साथ रजिस्टर्ड है। जहा से अपने निवेशको को ट्रेडिंग सर्विसेस प्रोवाइड करता है। Paytm Money अपने शुरुआती दिनों मे सिर्फ म्यूचुअल फ़ंड मे पैसा निवेश करने की सुविधा प्रदान करती थी लेकिन 2020 मे कंपनी ने अपने सर्विस को और एक्सटैंड करते हुये डीमैट अकाउंट खोलने का विकल्प दिया जिससे निवेशक Equity, F&O, NPS, Mutual Funds, ETF और Digital gold मे ट्रेड कर सकते हैं।

Company NamePaytm Money Limited
Founded2017
HeadquartersBengaluru 
Registered ExchangeBSE and NSE
Registered DepositoryCDSL
Active Client7,04,044
FoundersVijay Shekhar Sharma
WebsiteClick Here
Trading Platform WebClick Here

पेटीएम मनी डीमैट रिव्यु (Paytm Money Review in Hindi)

वर्ष 2017 से शेयर मार्केट के दुनिया मे कदम रखने के बाद से कंपनी निरंतर प्रगति की है और अपने Paytm ब्रांड का फायदा उठाते हुये बहुत जल्दी से मार्केट मे ग्रो कर लिया और देखते ही देखते भारत के 10 सबसे अच्छे स्टॉक ब्रोकर की सूची मे सामील हो गया और वर्तमान समय मे Paytm Money के पास 7 लाख से ज्यादा Active Client हैं जो पूरे मार्केट का 2.11 % हैं। Paytm Money के साधारण और आकर्षक इंटरफ़ेस के कारण नए-नए निवेशको के लिए बहुत अच्छा हैं। और नए यूसर को सीखने के लिए कंटैंट की कोई कमी नहीं हैं।

Paytm Money क्या-क्या सर्विस देती है ?

Paytm Money मार्केट के प्रत्येक सिगमेंट मे निवेश करने का विकल्प देती है जैसे-

  • इक्विटी ट्रेडिंग / शेयर्स में इन्वेस्टमेंट
  • डेरीवेटिव ट्रेडिंग (Derivative)- Option
  • करेंसी ट्रेडिंग (Currency Trading)
  • कमॉडिटी ट्रेडिंग (commodities)
  • म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund)
  • Exchange Traded Fund (ETF)
  • गवर्नमेंट बॉन्ड्स (Government Bond)
  • Investment in New Fund Offer
  • Investment In Gold
  • National Pension System (NPS)

पेटीएम मनी की विशेषता (Feature Of Paytm Money)

  • Paytm Money के एक ही ट्रेडिंग अप्प्स से आप इन सभी Segment मे invest कर सकते हैं।
  • Zero brokerage Commission Direct Mutual Funds.
  • किसी भी सेगमेंट मे जैसे- equity Intraday, Delivery, Future और Option मे अधिकतम Brokerage Charge 20 रुपये प्रति ट्रेड
  • ऑनलाइन Demat Account खोला जाता हैं बिना किसी पैसे का
  • पहले 1 साल के लिए Annual Maintenance Charge फ्री

Open Free Paytm Money Demat Account

Paytm Money Account Opening, AMC and Brokerage Charges

Paytm Money Demat Account Charges

पेटीएम मनी डीमैट अकाउंट ओपेन करने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता हैं यानि की Paytm Money मे Demat Account फ्री मे खुलता है। और अन्य शुल्क के लिए नीचे तबले देखें।

Type Of AccountCharge
Online Demat Account chargeRs 0 [Free]
Offline account openingNot accepted
Annual maintenance Charge (AMC)for 1 year Rs 0
after that Rs 300 per year

Paytm Money Annual Maintenance Charge (AMC) 2024

Paytm Money मे Annual Maintenance Charge (AMC) पहले वर्ष के लिए फ्री है मतलब कोई भी चार्ज नहीं लगता है लेकिन दूसरे वर्ष के लिए 300 रुपया प्रति वर्ष या 30 रुपया प्रति महिना जो भी आप ने Subscription लिया है उसके अनुसार आप के Trade balance / Trade Wallet से काटा जाता है।

Paytm Money Equity Charges:

ChargesEquity DeliveryEquity Intraday
BrokerageFlat ₹20 or 2.5% of turnover
(जो भी कम हो)
Flat ₹20 or 0.05% of turnover  (जो भी कम हो)
Securities Transaction Tax (STT)0.1% of turnover on buy and sell orders0.1% of turnover on buy and sell orders
Transaction / Turnover ChargesNSE: 0.00325% | BSE: 0.003% per trade (each side)NSE: 0.00375% | BSE: 0.003% per trade (each side)
Goods and Services Tax (GST)18% on (Brokerage + Transaction Charge)18% on (Brokerage + Transaction Charge)
SEBI Charges0.0001% of turnover0.0001% of turnover
Stamp Duty0.015% of turnover on buy orders0.015% of turnover on buy orders

Paytm Money Option and Future Charges 2024

ChargesEquity DeliveryEquity Intraday
BrokerageFlat ₹20 or 2.5% of turnover
(जो भी कम हो)
Flat ₹20 or 0.05% of turnover  (जो भी कम हो)
Securities Transaction Tax (STT)0.1% of turnover on buy and sell orders0.1% of turnover on buy and sell orders
Transaction / Turnover ChargesNSE: 0.00325% | BSE: 0.003% per trade (each side)NSE: 0.00375% | BSE: 0.003% per trade (each side)
Goods and Services Tax (GST)18% on (Brokerage + Transaction Charge)18% on (Brokerage + Transaction Charge)
SEBI Charges0.0001% of turnover0.0001% of turnover
Stamp Duty0.015% of turnover on buy orders0.015% of turnover on buy orders

Paytm Money Other Charges-

  • Payment gateway charges (Net banking): Rs 10 per transaction, UPI free
  • Auto square off  के लिए प्रति ऑर्डर 50 रुपया + GST
  • DP Charges for Delivery Sell Orders 13.50 रुपया प्रति सेल
  • डीमैट अकाउंट से शेयरों को भौतिक रूप में बदलने के लिए डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) शुल्क : 250 रुपया प्रति 100 शेयर
  • ब्रोकर द्वारा किसी भी रिपोर्ट, दस्तावेज़, फॉर्म या स्टेटमेंट को भौतिक रूप कस्टमर के पास भेजने का शुल्क: 600 रुपया ( 300 रु प्रति ऑर्डर + 300 रु पति कोरियर चार्ज )
  • प्लेटफॉर्म शुल्क : 30 रुपया प्रति ऑर्डर
  • कॉल से ऑर्डर लगवाने के लिए शुल्क : 100 रुपया प्रति ऑर्डर

Paytm Money Customer Support :

कंपनी का अभी तक टेलिफोनिक सपोर्ट नहीं है लेकिन किसी भी समस्या के लिए आप feedback@paytmmoney.com पर ईमेल कर सकते हैं या फिर किसी भी queries के लिए Paytm Money app से question पूछ सकते हैं इसके लिए आप को निम्न स्टेप को फॉलो करना पढ़ेगा।

  • Menu > Customer Support > Select Question Category

Paytm Money डीमैट अकाउंट के फायदे (Advantage)

  • Paytm Money app से आप किसी भी आईपीओ मे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • एक customized screen, multiple watchlist, जैसे शानदार विशेषता उपलब्ध हैं।
  • अपने टार्गेट प्राइस को स्मार्ट नोटिफिकेशन सेट करें जिससे दिन भर स्क्रीन को देखने की जरूरत न पढ़ें और टार्गेट प्राइस आते ही आप को नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाए।
  • सरल और मजबूत ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म।
  • सभी सेगमेंट में प्रति ट्रेड अधिकतम ब्रोकरेज 20 रुपये
  • सभी प्रकार की Investment जैसे Digital gold, NPS, stocks, derivatives (Future & Options), mutual fund, IPO, NFO, ETFs और Government Bond मे आसानी से निवेश कर सकते हैं।
  • Trading Ideas (Short Term, Long Term)
  • Option trading के लिए अलग से strategies दिया गया हैं।
  • Paytm Money app से GTT ऑर्डर देने की सुविधा।
  • बहुत सारे कंपनियो का मार्केट डाटा उपलब्ध। जिससे यूसर को कभी हेल्प मिलेगा।

Paytm Money डीमैट अकाउंट के नुकसान (Cons of Paytm Money)

  • Equity Delivery brokerage फ्री नहीं हैं जैसा की जेरोधा मे हैं जेरोधा (Zerodha) से Equity मे पैसा इन्वेस्ट करने पर कोई भी ब्रोकिंग चार्ज नहीं देना होता हैं।
  • कोई भी ब्रांच सपोर्ट नहीं है।
  • NRI के लिए Demat account खोलने के लिए कोई भी सुविधा नहीं है।
  • Unlimited Trading Plan की कोई भी सुविधा नहीं है।
  • इंस्टेंट टेलिफोनिक सपोर्ट नहीं है।

Zerodha Review in Hindi 2024 : ज़ेरोधा के बारे मे जानकारी

Paytm Money Total Active Client Financial Year Wise :

Financial YearNumber of Clients*Client Share
2023-248,01,8092.1%
2022-23646,3871.98%
2021-22404,3761.12%
2020-2185,8270.47%

Paytm Money Ratings :

Overall RatingRated 3.3 stars 3.3/5
FeesRated 3.3 stars 3.3/5
BrokerageRated 3.8 stars 3.8/5
UsabilityRated 3.5 stars 3.5/5
Customer ServiceRated 2.7 stars 2.7/5
Research CapabilitiesRated 3.3 stars 3.3/5

यह भी पढ़ें-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment