शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते है : दोस्तो यदि आप शेयर मार्केट मे नए है और शेयर मार्केट मे पैसा लगाना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते है कि शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते है या शेयर मार्केट मे कम से कम या फिर ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा लगा सकते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप के लिए खास होने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप को शेयर मार्केट से संबन्धित सभी जानकारी दी जाएगी।
बहुत से लोग शेयर मार्केट के जरिए जल्दी पैसा कमाने या अमीर बनने की उम्मीद करते हैं लेकिन आप को बता दें कि शेयर मार्केट मे बहुत से लोग ट्रेडिंग करके जल्दी पैसा कमा लेते हैं और बहुत से लोग पैसा गवा भी देते है। इसलिए शेयर मार्केट मे पैसा लगाने से पहले सीखना जरूरी है।
शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते है
शेयर मार्केट मे पैसा लगाने का कोई भी न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं हैं आप अपने क्षमता के अनुसार शेयर मार्केट मे पैसा लगा सकते हैं जैसे यदि आप के पास 100 रुपया भी है तो आप शेयर मार्केट मे किसी भी कंपनी का शेयर, जिसका कीमत 100 रुपये प्रति शेयर हो खरीद कर पैसा निवेश कर सकते है। आप को 1 रुपये से लेकर 100 रुपया या फिर 1 लाख रुपये प्रति शेयर वाले कंपनी मिल जाएंगे।
आप के जानकारी के लिए बता दें कि भारत के स्टॉक मार्केट के बीएसई मे लगभग 5000 कंपनियाँ और एनएसई मे लगभग 2000 कंपनियाँ लिस्टेड है। आप किसी भी एक कंपनी पैसा लगा सकते हैं। यदि आप के पास कम पूंजी है तो छोटे-छोटे शेयर जिसका शेयर प्राइस 500 रुपये से कम हो और यदि ज्यादा पूंजी हो तो अधिक शेयर प्राइस वाले स्टॉक मे निवेश कर सकते हैं।
शेयर मार्केट में न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा लगाएँ।
Share Market me kitna paisa lagta hai : शेयर मार्केट मे आप जितना चाहे उतना पैसा लगा सकते हैं शेयर मार्केट मे आप 1 रुपये भी लगा सकते है और 10 लाख भी लगा सकते हैं। जैसे यदि आप के पास 10 रुपया है और आप शेयर मार्केट मे पैसा लगाना चाहते हैं तो 10 रुपये से कम वाले स्टॉक मे निवेश करिए। भारत का सबसे महंगा शेयर MRF limited का हैं जिसका वर्तमान शेयर प्राइस (13 मार्च, 2024) को ₹1,42,276.65 प्रति शेयर है मतलब यदि आप को MRF कंपनी का 1 शेयर लेना हो तो आप के पास 1,42,276 रुपये होना चाहिए।
शेयर मार्केट में पैसा निवेशा करने का विकल्प
शेयर बाज़ार मे पैसा 2 प्रकार से लगाया जाता हैं पहला ट्रेडिंग और दूसरा इनवेस्टमेंट, यदि आप को ट्रेडिंग करना है तो ट्रेडिंग मे आप के पास बहुत सारे विकल्प है- जैसे
1- Trading
- Equity Intraday trading
- Future and Option
- ETF Trading
2- Investment
- Stock Investment
- Mutual Fund Investment
- IPO Investment
शेयर बाज़ार मे निवेश रिस्की माना जाता है। और जब बात शेयर बाज़ार मे ट्रेडिंग को हो तो यह और रिस्की हो जाता हैं। इसलिए यदि आप ट्रेडिंग करना है तो सबसे पहले किसी विशेषज्ञ से सीखे फिर ट्रेडिंग करें नहीं तो आप का पैसा कब शून्य हो जाएगा आप को पता भी नहीं चलेगा। और यदि आप स्टॉक मे इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो खुद से उस कंपनी के बारे मे फंडामैंटल एनालिसिस करें इसके लिए आप screener.in और यूट्यूब या अन्य कही से सहारा ले सकते हैं।
शेयर मार्केट कैसे शुरू करें
आज के समय मे शेयर मार्केट शुरू करना बहुत ही आसान है बस आप को किसी स्टॉक ब्रोकर के पास ऑनलाइन फ्री डीमैट ओपेन करना है और उसी स्टॉक ब्रोकर के ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से शेयर बाज़ार मे पैसा लगाना स्टार्ट कर सकते है।
भारत के स्टॉक ब्रोकर जो ट्रेडिंग अकाउंट ओपेन करते है
- Zerodha
- Angel
- Groww
- Upstox
- Kotak Securities limited
- Paytm Money
इस आर्टिकल मे हमने शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते है इस के बारे मे डिटेल्स से जानकारी दी हैं शेयर मार्केट से संबन्धित अन्य जानकारी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें।
यह भी पढ़ें-