Trading ke liye Best App : [टॉप 5+] भारत में सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Trading ke liye best app: दोस्तो क्या आप भी शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग करना चाहते हैं और एक बेस्ट ट्रेडिंग अप्प को सर्च कर रहे हैं? जिसका इंटरफ़ेस साधारण, ट्रेडिंग की सभी सुविधाए हो, कम ब्रोकरेज चार्ज लगें और ट्रेडिंग मे एकदम smooth रतिके से चलें जिससे कभी भी कोई परेशानी न हो। तो आज आज की सर्च पूरी हो जाएगी। आज के इस आर्टिकल मे हम आप को ट्रेडिंग के लिए बेस्ट अप्प के बारे मे सभी जानकारी दूंगा।

Trading ke liye Best App

इस आर्टिकल मे हम सेबी मे रजिस्टर्ड भारत के टॉप 5+ ट्रेडिंग एप के बारे मे कंप्लीट जानकारी दूंगा जिससे आप को अपने जरूरत के हिसाब से Trading ke liye best app को चुनने मे मदद मिल सकें।

Trading ke liye best app 2024 ( सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है )

सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है यह आप पर निर्भर करता हैं की आप नए निवेशक हैं या पुराने यदि आप एक नए निवेशक है तो आप को एक ऐसे ट्रेडिंग ऐप की जरूरत हैं जहां पर सीखने के लिए कुछ डाटा उपलब्ध हो और नए-नए मार्केट रिसर्च और अपडेट आए जिससे नए निवेशक को सीखने मे मदद हो सकें। और यदि आप एक पुराने निवेशक है यानि कि आप को मार्केट का अनुभव है तो आप के लिए बस एक साधारण इंटरफ़ेस वाला ट्रेडिंग ऐप चाहिए। इन सभी बातो को ध्यान मे रखते हुये आगे Trading ke liye best app कौन कौन से है की चर्चा करेंगे।

आइये जानते हैं कि [टॉप 5+] भारत में सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन कौन सा है ?

#1 – Zerodha (Kite)

पुराने निवेशक के लिए जिनके पास मार्केट का अनुभव है कुछ जान कार हैं तो उनके लिए Trading ke liye best app ज़ेरोधा (Zerodha) हैं जो की इस्तेमाल करने मे बहुत ही सिम्पल हैं। साधारण इंटरफ़ेस और कम ब्रोकरेज चार्ज के लिए ज़ेरोधा भारत का सबसे भरोसेमंद ट्रेडिंग ऐप हैं। जेरोधा का ट्रेडिंग मोबाइल ऐप Kite हैं जिससे निवेशक ट्रेड करते हैं। आइये जानते है इसके कुछ खास विशेषता और कामियां

Company Name Zerodha Broking Ltd.
Trading AppKite

जेरोधा की विशेषता-

  • Equity Delivery मे ट्रेडिंग करने पर शून्य (Zero) ब्रोकरेज चार्ज इसकी मुख्य विशेषता है।
  • ट्रेडिंग करने के लिए बहुत ही साधारण यूसर इंटरफ़ेस इसकी प्रमुख्य विशेषता है।
  • ट्रेडिंग के सभी सेगमेंट जैसे Equity Delivery, Equity Intraday, Future & Option, Currency Trading, commodities, Mutual Fund उपलब्ध।
  • जेरोधा मे आपको सभी प्रकार के इंडीकेटर मिलते है जिससे आप स्टॉक का एनालिसिस कर सकते हैं।

जेरोधा की कामियां-

  • नए निवेशक (New investor) के लिए जेरोधा की ट्रेडिंग ऐप Kite मे सीखने के लिए कुछ भी नहीं है।
  • म्यूचुअल फ़ंड मे निवेशा करने के लिए जेरोधा के नए ऐप Coin By Zerodha को इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  • Account Opening Charge लगता हैं।

जेरोधा के बारे मे कंप्लीट जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

#2 – Upstox


Upstox भारत के top 10 ब्रोकर की सूची मे 4 नंबर पर आता है जिसके पास 21 लाख से ज्यादा एक्टिव क्लाईंट हैं यदि आप Future & Option मे ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो Upstox एक बहुत अच्छा विकल्प है ऑप्शन ट्रेडिंग मे बस एक क्लिक पर स्टॉक के सभी Strick Price सभी डिटेल्स के साथ दिख जाता हैं जिससे ट्रेडिंग करने मे बहुत मजा आता हैं। आइये जानते हैं इसके कुछ विशेषता और कमियाँ –

Company NameRKSV Securities India Pvt. Ltd.
Trading AppUpstox

Upstox की विशेषता-

  • एक ही मोबाइल ऐप मे नए निवेशको के लिए सीखने की सुविधा और बस एक क्लिक करने पर pro trader की तरह ट्रेडिंग करने साधारण इंटरफ़ेस ओपेन हो जाता हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।
  • एक ही App मे सभी सिगमेंट मे निवेश के साथ साथ Mutual Fund मे निवेश कर सकते हैं।
  • सभी IPO मे निवेश की सुविधा।
  • स्टॉक के बारे मे कंप्लीट एनालिसिस मौजूद रहता हैं।
  • एडवांस्ड ऑर्डर AMO, CO, SL, GTT सुविधा उपलब्ध
  • Option Trading के लिए Pre Build Strategies, future Heatmap, Option Smart list, Option OI analysis, Global Market etc.
  • Upstox मे Account Opening Charges फ्री है।
  • Zerodha और Upstox को बेस्ट ट्रेडिंग ऐप की सूची मे रख सकते हैं।

Upstox की कामियां–

  • NRI के लिए अकाउंट की सुविधा नहीं हैं।
  • Zerodha की तरह Equity Delivery फ्री नहीं है।

#3- Angel One

 Angel One भारत मे काफी लोकप्रिय ट्रेडिंग ऐप हैं जिसकी स्थापना 1987 में हुआ था और एक पूर्ण-सेवा ब्रोकर के रूप मे कार्य करता हैं। यह Angel One ट्रेडिंग अप्प traders और investors दोनों के लिए बढ़िया विकल्प हैं। यदि आप को एक पूर्ण-सेवा ब्रोकर को देखना हैं तो Aagel Broking Limited का Angle One App, Trading ke liye best app है। यह भारत के टॉप स्टॉक ब्रोकर की सूची मे तीसरे नंबर पर आता है।

Company NameAngel One Limited
Trading AppAngel One

Angel One की विशेषता-

  • Upstox और Zerodha की तरह सभी सेगमेंट मे ट्रेड कर सकते हैं।
  • Traders के साथ साथ Investor के लिए अच्छा विकल्प हैं।
  • नए लोगो के लिए सीखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन एडवाइजरी सुविधा हैं।
  • यह एक पूर्ण-सेवा ब्रोकर हैं जो आप को स्टॉक अड्वाइस भी करती हैं।
  • ARQ जो निवेशको को स्टॉक की भविष्यवाणियों के लिए मदद करता है।
  • Angel One साधारण इंटरफ़ेस के साथ Smooth Working

#4- Groww

एक्टिव क्लाईंट के हिसाब से ग्रो भारत का सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला ट्रेडिंग ऐप हैं सितंबर 2023  डाटा के अनुसार Groww के पास 66,28,645 सक्रिय ग्राहक थे। और नए निवेशको के लिए मार्केट डाटा उपलब्ध है जिससे अपने स्किल को बड़ा सकते हैं। यह ब्रोकिंग कंपनी वर्ष 2016 मे बनी थी उस समय यह सिर्फ म्यूचुअल फ़ंड मे निवेश करने करने की सुविधा देता था लेकिन धीरे-धीरे सभी सिगमेंट मे निवेश करने की सुविधा देता गया। और अब एक्टिव क्लाईंट के आधार पर भारत का नंबर 1 ट्रेडिंग ऐप बन गया हैं।

Company NameNextbillion Technology Private Limited
Trading AppGroww

Groww की विशेषता-

  • मार्केट के सभी सेगमेंट मे ट्रेड कर सकते हैं।
  • नए लोग के लिए सीखने के लिए मार्केट डाटा उपलब्ध।
  • ज़ीरो अकाउंट ओपनिंग (Demat+Trading) चार्ज।
  • Zero Annual Maintenance Charge
  • नए निवेशक या ट्रेडेर्स के लिए Groww का इंटरफ़ेस बहुत अच्छा हैं।
  • किसी भी स्टॉक का कंप्लीट जानकारी और लेटेस्ट न्यूज़ उपलन्ध हैं।

#5-Motilal Oswal

35 वर्षों से अधिक के उद्योग अनुभव और 50 लाख से अधिक के ग्राहक आधार के साथ, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड भारत के टॉप स्टॉक ब्रोकर की सूची मे 8 वें नंबर पर आता हैं, कंपनी ने अपनी अनुसंधान सेवाओं के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। अनुसंधान प्रभाग ने 45 क्षेत्रों में 100 शेयरों को कवर करते हुए 80,000 से अधिक रिपोर्ट प्रकाशित की हैं। यह नियमित रूप से कंपनियों, क्षेत्रों, विषयगत निवेश और बाजार विश्लेषण पर रिपोर्ट प्रकाशित करता है।

Company NameMotilal Oswal Financial Services Ltd.
Trading AppMO Trader App
Official WebsiteClick Here

Motilal Oswal की विशेषता-

  • मार्केट के सभी सेगमेंट इक्विटी, कमोडिटी, मुद्रा और डेरिवेटिव में ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करती है। और म्यूचुअल फंड, आईपीओ, यूएस स्टॉक, सोना, बीमा, निश्चित आय उत्पाद और स्टॉक बास्केट, इंटेलिजेंट एडवाइजरी जैसे रेडीमेड पोर्टफोलियो जैसे अन्य उत्पाद भी प्रदान करता है।
  • भारतीय मार्केट मे 35 वर्षो से सेवा करता आ रहा हैं।
  • एक पूर्ण-सेवा ब्रोकर हैं जो अपने नए और पुराने निवेशको को फ्री मे सलाह देता हैं।
  • Trading Account और Demat Account फ्री मे Open होता हैं।
  • कोई भी Annual Maintenance Charge नहीं लगता
  • मार्केट मे अन्य लोग भी मोतीलाल का रिसर्च फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष – दोस्तो पूरा आर्टिकल लिखने के बाद अब हम एस बात पर चर्चा करेंगे की आखिर निवेशक के लिए सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा हैं तो हम अपने अनुभव और मार्केट के अनुसार, नए और पुराने दोनों लोगो के लिए Upstox और जो लोग पुराने हो गए हैं उनके लिए Zerodha (Kite) बेस्ट ट्रेडिंग ऐप हैं। Paytm Money भी नए लोगो के लिए अच्छा विकल्प हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment