ETF in Hindi : प्रिय निवेशक आज के समय मे ईटीएफ और म्यूचुअल फ़ंड का बोला बाला है। प्रत्येक व्यक्ति कम जोखिम के साथ ज्यादा रिटर्न पाना चाहता है। कम जोखिम के कारण बहुत से लोग म्यूचुअल फ़ंड मे निवेश करते है लेकिन म्यूचुअल फ़ंड मे ईटीएफ़ के तुलना मे कम रिटर्न मिलता है। इसलिए निवेशक ईटीएफ़ के तरफ जा रहे है। आज के इस आर्टिकल मे ईटीएफ क्या होता है के बारे मे पूरी जानकारी देंगे।
ईटीएफ क्या होता है (What is ETF in Hindi)
ईटीएफ (ETF) का फुल फॉर्म एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) होता है। ईटीएफ, म्यूचुअल फंड की तरह एक ऐसा फंड है। लेकिन म्यूच्यूअल फंड के विपरीत एक साधारण स्टॉक की तरह स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड करता है। जहां पर आप साधारण स्टॉक की तरह ट्रेडिंग के दिन खरीद और जब मन तब सेल कर सकते है। ETF शेयर बाजार लिस्ट होने के कारण इसे खरीदना और बेचना म्यूचुअल की तुलना मे आसान है।
Mutual Fund + Stock = ETF
ईटीएफ का लाभ (Advantage of ETF)
एक साधारण स्टॉक की तुलना मे ETF मे निवेश जोखिम कम होता है आइये आप को बताते की ईटीएफ़ मे निवेश से क्या-क्या लाभ है।
- ईटीएफ के डिविडेंड पर Income Tax नहीं लगता है।
- जिस प्रकार से शेयरों की खरीद-फरोख्त होती हैं उसी तरह से ईटीएफ की खरीद-फरोख्त होती है। जिससे ETF के कीमतों पर नजर रखी जा सकती है।
- ईटीएफ को आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है।
- ईटीएफ में निवेश के जरिये कम पैसे से अलग-अलग सेक्टर में निवेश करके लाभ कमाया जा सकता है।
- म्यूचुअल फ़ंड की तरह हर ईटीएफ का फंड मैनेजर होता है।
- ईटीएफ खरीदने या बेचने मे म्यूचुअल फंड की तुलना में बहुत कम ब्रोकरेज़ चार्ज लगता है।
- म्यूचुअल फंड्स स्कीम की तरह आपको कोई भी एग्जिट लोड भी नहीं देना पड़ता है।
सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2023, 2024
ईटीएफ के प्रकार (Type of ETF)
म्यूच्यूअल फंड की तरह ईटीएफ़ भी कई तरह के होते हैं इसलिए निवेश के पहले सभी प्रकार से ETF के बारे मे जानकारी कर लें। प्रत्येक ईटीएफ का अपना-अपना एडवांटेज होता है।
इंडेक्स ईटीएफ (Index ETF)
इंडेक्स ETF में स्टॉक के निफ्टी या सेंसेक्स जैसे इंडेक्स होते हैं जिस प्रकार से सेंसेक्स और इंडेक्स की कीमत में उतार-चढ़ाव होता हैं उसी प्रकार से ETF के वैल्यू मे उतार-चढ़ाव के होता है।
जैसे- Aditya Birla Sun life Nifty 50 ETF, Axis Nifty ETF, ICICI Pru Nifty Low 30 ETF
गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF)
भारत में गोल्ड ईटीएफ 2007 से चल रहे हैं, गोल्ड ईटीएफ स्टॉक एक्सचेंज में पर एक ग्राम के यूनिट आकार में ट्रेड किया जाता हैं मार्केट में फिजिकल गोल्ड की कीमत में होने वाले उतार-चढ़ाव से गोल्ड ईटीएफ की कीमत में बदलाव होता रहता है। गोल्ड ईटीएफ के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से निवेशक सोना खरीद या बेच सकते है। और बिना फिजिकल गोल्ड लिए भी मार्केट का लाभ उठा सकते हैं।
जैसे- Aditya Birla Sun life Gold ETF, Axis Gold ETF, Kotak Mahindra ETF
बॉन्ड ईटीएफ (Bond ETF)
आप बॉन्ड मे कारोबार कर रहे बॉन्ड ईटीएफ मे निवेश कए सकते है। बॉन्ड ईटीएफ के पैसे को भारत मे उन बॉन्ड्स में इन्वेस्ट किए जाते हैं जो किसी खास मैच्योरिटी टाइम शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म के लिए होता है।
करेंसी ईटीएफ (Currency ETF)
करेंसी ईटीएफ के पैसो को एकल मुद्रा में या विभिन्न मुद्राओं के पूल में निवेश किया जाता है। विभिन्न मुद्राओं के मूल्य मे होने वाले परिवर्तन से करेंसी ईटीएफ के मूल्य मे बदलाव होता हैं। जिससे आप
सेक्टर ईटीएफ (Sector ETF)
ईटीएफ सेक्टर के माध्यम से विभिन्न सेक्टर जैसे आईटी सेक्टर, फार्मा सेक्टर, सर्विस सेक्टर इत्यादि विशिष्ट क्षेत्रों मे निवेश कर सकते है।
जैसे – Nippon Nifty pharma, Mirae Hang Seng Tech ETF, Axis technology ETF
नोट – ETF मे निवेश करने के लिए सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर Paytm Money है क्यो कि इसमे सभी ETF fund को एक श्रेणी मे रखा गया हैं जिससे आप को ETF फ़ंड को सर्च करने मे बहुत आसानी होगी। Paytm Money मे फ्री मे डीमैट अकाउंट खोलने के लिए नीचे क्लिक करें
ईटीएफ और म्यूचुअल फंड मे अंतर (ETF vs Mutual Fund)
Mutual Fund | ETF |
---|---|
म्यूच्यूअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनी जारी करती है। | ETF को भी एसेट मैनेजमेंट कंपनी जारी करती है। |
म्यूच्यूअल फंड एक्सचेंज पर ट्रेड नहीं करता है। | म्यूच्यूअल फंड एक्सचेंज पर ट्रेड करता है। |
आप कभी भी म्यूचुअल फंड को खरीद और बेच सकते हैं। | एक्सचेंज पर ट्रेड करने के कारण ट्रेडिंग टाइम पर ही खरीद और बेच सकते हैं। |
अतिरिक्त एक्ज़िट चार्ज देना पड़ता है। | कोई भी एक्ज़िट चार्ज नहीं देना पड़ता है। |
डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत नही है। | बिना डीमैट अकाउंट के ईटीएफ़ मे पैसा निवेश नहीं कर सकते है। |
म्यूच्यूअल फंड के लिए फंड मैनेजर नियुक्त होते है। | ETF के लिए भी फंड मैनेजर नियुक्त होते हैं। |
ETF की तुलना मे कम रिटर्न मिलता है। | म्यूच्यूअल फंड की तुलना मे ज्यादा रिटर्न मिलता है। |
दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने ईटीएफ क्या होता है ( What is ETF in Hindi) के बारे मे विस्तार से बताया हु आशा करता हु कि आप को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इससे संबन्धित कोई प्रश्न हो तो कमेंट मे जरूर करें।
यह भी पढ़ें –